
New CNG Tigor
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमत सालों से ही चिंता का विषय रही है। ऐसे में जहां लोगों का मन धीरे-धीरे पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों से हट रहा है, तो दूसरी तरह सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोगों का रुझान बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) मार्केट में मौजूद अपनी 2 मशहूर गाड़ियों टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) को जल्द ही सीएनजी अवतार में पेश करने वाली है।
बुकिंग हुई शुरू
कंपनी ने टिगोर और टियागो के सीएनजी एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके ऑफिशियल लॉन्च की टाइमलाइन जारी नहीं की है, पर बुकिंग शुरू होने से साफ होता है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों सीएनजी एडिशन को जल्द ही लॉन्च करेगी। तो अगर आप टाटा की इन सीएनजी गाड़ियों को घर लाना चाहते है, तो अपने नज़दीकी टाटा मोटर्स के डीलरशिप स्टोर पर जाकर इन्हें बुक कर सकते हैं।
कंपनी के लिए हो सकता है फायदे का सौदा
कुछ समय पहले ही कंपनी ने टिगोर को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया था। ऐसे में अब कंपनी द्वारा इस मशहूर कार को सीएनजी अवतार में पेश करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
इंजन
कंपनी ने हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि सीएनजी एडिशन में किस इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इन सीएनजी गाड़ियों के लिए 1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कंपनी की पहली पसंद है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी जल्द ही इस 1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के सीएनजी वैरिएंट का इस्तेमाल कर सकती है।
मिलेगा अच्छा माइलेज
1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को सीएनजी वैरिएंट में बदलने से गाड़ी की परफॉर्मेन्स में किसी तरह की गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। पर सीएनजी इंजन का इस्तेमाल होने से इन गाड़ियों को कम कीमत पर अच्छा माइलेज मिलेगा। इससे फ्यूल एफिशिएंसी के नज़रिए से ये सीएनजी गाड़ियां अच्छा ऑप्शन रहेंगी।
Published on:
18 Dec 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
