
Tata Tigor Interior
नए साल के शुरुआत के साथ ही देश की वाहन निर्माता कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देना शुरु कर चुकी हैं। जहां एक तरफ कुछ कंपनियों ने अपने मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है वहीं दूसरी ओर इस महीने आप कारों की खरीदारी पर भारी बचत का भी लाभ उठा सकते हैं। इसी क्रम मे Tata Motors अपने किफायती सेडान कार Tigor पर इस महीने भारी छूट ऑफर कर रही है, इसके साथ ही इस कार पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम पर उपलब्ध है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Tata Tigor पर इस महीने 10,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार को आप महज 4,111 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देकर घर ला सकते हैं। ये देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है।
यह भी पढें: अभी नहीं तो कभी नहीं! Maruti की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
कैसी है नई Tata Tigor:
टाटा टिगोर भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट्स में केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इस कार में पुश स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक एयरकंडिशन, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढें: देश में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai की ये पांच कारें, कीमत बस इतनी
कीमत और माइलेज:
इस कार की कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.29 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों को टक्कर देती है। इस महीने आप बेहद कम खर्च में ही इस कार को घर ला सकते हैं।
Updated on:
12 Jan 2022 09:15 pm
Published on:
09 Jan 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
