
1.35 रुपये के पेट्रोल में 1 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 4 सस्ती कारें
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे है जिसकी वजह से कार चलाना और भी महंगा होता जा रहा है, ऐसे में अगर आपको अपनी कार से कुछ किलोमीटर का ही सफर तय करना हो तो ऐसे में आपको आसानी से 400 से 500 रुपये का खर्च आ जाता है। ऐसे में अगर आप सीएनजी कार चलाते हैं तो आपकी जेब पर दबाव नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर आप जल्द ही कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको कंपनी फिटेड सीएनजी किट मिल जाता है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो ग्रीन: इस कार को आप 5.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और इसमें पहले से ही सीएनजी किट लगा होता है। बता दें कि ये कार 31.79 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10: मारुती की इस जबरदस्त कार को आप 4.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और ये कार सीएनजी में 32.26 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: इस सीएनजी किट लगी हुई कार को आप 4.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं, बता दें कि ये कार 26.6 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800: भारतीयों के लिए मारुती सुजुकी ऑल्टो एक जाना माना नाम है, अगर आपको इस कार के सीएनजी वैरियंट को खरीदते हैं तो ये आपको 3.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में मिल जाएगा और इसे चलाने पर आपको 33.44 Km/Kg का जबरदस्त माइलेज मिलता है।
Published on:
09 Aug 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
