25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान से, पेंट से लेकर टायर तक होती है ऐसे धांधली

पुरानी कार बेचते समय अच्छी कीमत मिलने के चक्कर में अक्सर लोग कुछ ऐसी चीजों से छेड़छाड़ करते हैं जिससे आपका कार खरीदने का मजा खराब हो जाता है

2 min read
Google source verification
कार ड्राइवर

सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान से, पेंट से लेकर टायर तक होती है ऐसे धांधली

नई दिल्ली: आजकल पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल कारों के शौकीन खुद को अपडेटेड रखने के लिए 1 साल से भी कम वक्त में कारें बेच देते हैं, लेकिन पुरानी कार बेचते समय अच्छी कीमत मिलने के चक्कर में अक्सर लोग कुछ ऐसी चीजों से छेड़छाड़ करते हैं जिससे आपका कार खरीदने का मजा खराब हो जाता है। तो अगर आप भी पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर दें ताकि आप किसी भी धोखे से बच सकें।

कार को एक्सीडेंट से बचा लेगा ये चमत्कारी गैजेट, कीमत मात्र388 रूपए

इंजन: कार खरीदने से पहले आप इंजन जरूर चेक करें। बोनट खोलकर देखें कि इंजन के आसपास का एरिया कितना साफ है। अगर इंजन पर लीक ऑयल दिखता है तो इसका मतलब यह अंडर मैनटेंनेंस है। इसके अलावा इंजन की फेन बेल्ट और इंजन बेल्ट सही ढंग से फिट हैं और घिसी हुई तो नहीं। इंजन ऑयल का कलर चेक करें, अगर वह काला है तो इसका मतलब इंजन कार सही ढंग से मैनटेन नहीं है।

Jeep Compass के साथ मिल रहा है 'फ्रीडम पैक’, ऑफर जानने के बाद तुरंत करेंगे बुकिंग
कार के पेंट: पुरानी कार खरीदने वालों की सबसे बड़ी शिकायत होती है कि कार में नई जैसी चमक नहीं होती यानि कार का पेंट पुराना सा लगता है।पुरानी कार खरीदते समय ध्यान से देखें कि क्या कार का कलर हर जगह एक जैसा है । अगर पूरी कार पर एक सा कलर है तो इसका मतलब है कार ठीक से रखी गई है। लेकिन अगर कार का पेंट कहीं ज्यादा चमकता है या कुछ ज्यादा ही चमक रहा है तो समझ लें कि कार के स्क्रैच या डेंट को छिपाने के लिए ऊपर से पेंट कराया गया है।

चेक करें कि कार के अलग-अलग बॉडी पैनल के पेंट कलर में कितना फर्क है। इसके अलावा डोर के नीचे और ऊपर के गैप को अंगुलियों से नापें अगर कुछ खुरदरापन है तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है।

टायर्स : टायर्स किसी भी कार की लाइफ लाइन होते हैं। पुरानी कार खरीदते समय चेक करें कि सभी कार एक से घिसे हैं या नहीं। कार कितने अच्छी कंडीशन में हैं ये चेक करने के लिए आप सिक्के को उसकी थ्रेडिंग में घुसाकर देखें अगर सिक्का गहराई तक घुस जाता है तो टायर अच्छे हैं और नहीं तो आप खुद ही समझदार हैं।

कार के स्पीडोमीटर से छेड़छाड़: अक्सर कार की अच्छी कीमत पाने के लिए लोग कार के स्पीडोमीटर से छेड़छाड़ करते हैं ताकि डिस्टेंस को कम करके दिखा सकें। इसकी जानकारी के लिए आपको कार के सर्विस रिकॉर्ड चेक करना चाहिए सर्विस सेंटर से आप इस बात की जानकारी ले सकते हैं।