
तो इसलिए अन्य हैचबैक कारों से बेहतर है Tata की ये बेहद सस्ती कार
नई दिल्ली: टाटा ने अपनी पॉपुलर कार टिआगो के नए अवतार Tata Tiago NRG को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि देश भर में इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद कंपनी ने इस कार के नए मॉडल को लाने का फैसला लिया। इस कार की कीमत को बेहद ही कम रखा गया है और ये देखने में पहले की तरह स्टाइलिश और स्पोर्टी है।
इस कार के ज्यादातर बदलाव लुक्स को बढ़ाने के लिए किए गए हैं और अब ये कार पिछली कार के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर दिखाई पड़ रही है। बता दें कि इस कार को पुराने प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इस कार के लॉन्च होने से अब कई अन्य हैचबैक कारों को टक्कर मिलेगी।
जानें क्या हैं फीचर्स
इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 84 बीएचपी का पावर और 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.05 लीटर 3 सिलिंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैन्यअुल गियरबॉक्स दिया गया है। अगर कीमत की बात करें तो इस कार को 5.5 लाख रुपये से 6.32 लाख की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, रियर पार्किंग सेंसर्स को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि ये फीचर्स इस कार के टॉप वैरिएंट्स के साथ ही आपको मिलेंगे।
Published on:
13 Sept 2018 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
