18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त माइलेज वाली ये 3 CNG कारें हैं बेहद सस्ती, चलाने का खर्च जानेंगे तो आज ही करेंगे बुक

प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।यही वजह है कि हर कार कंपनी अब दूसरे विकल्प ढूंढ़ रही है। CNG एक ऐसा ही विकल्प है।

2 min read
Google source verification
cng cars

जबरदस्त माइलेज वाली ये 3 CNG कारें हैं बेहद सस्ती, चलाने का खर्च जानेंगे तो आज ही करेंगे बुक

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण आज हर कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही है।लेकिन इन कारों को आने में अभी वक्त है वहीं प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।यही वजह है कि हर कार कंपनी अब दूसरे विकल्प ढूंढ़ रही है। CNG एक ऐसा ही विकल्प है। बाजार में लगभग सभी पेट्रोल मॉडल्स के लिए CNG किट उपलब्ध हो रही है, लेकिन भारतीय बाजार में कुछ ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ आती हैं। इनमें छोटी कार से लेकर MPV तक शामिल हैं।

बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है मारूति की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत 6 लाख से शुरू

अगर आप भी कार के कम माइलेज और बढ़ते पेट्रोल प्राइस से परेशान है तो इन कारों पर एक नजर डालें

Maruti Suzuki Alto 800 CNG

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के CNG वेरिएंट में पेट्रोल वर्जन वाला समान 800 cc इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 40bhp की पावर के साथ 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है।पेट्रोल के साथ ये कार जहां 22.74 किमी का माइलेज देती है वहीं CNG के साथ इसका माइलेज 30किमी से भी ज्यादा होता है।

Wagon R CNG

मारुति की वैगनआर के LXi वेरिएंट सिर्फ CNG ऑप्शन के साथ आता है, और ये 998 cc पेट्रोल इंजन के बराबर पावर जनरेट करता है।इसमें लगा K10B इंजन 6200RPM पर 43.5 KW की पावर देता है, जो कि पेट्रोल मोड से 6.5kW कम है। कार 77Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो पेट्रोल मोड से 13Nm कम है।पेट्रोल के साथ ये कार जहां 19.3 किमी का माइलेज देती है वहीं CNG के साथ इसका माइलेज 26.6किमी से भी ज्यादा होता है।

कीमत की बात करें तो 4.87 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक ये कार आप खरीद सकते हैं।

टाटा नैनो-

टाटा नैनो पेट्रोल के साथ 24 लेकिन CNG के साथ 36 किमी का माइलेज देती है।