19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं देश की टॉप 3 4WD एसयूवी, जानिए फीचर्स और कीमत

Top 3 4WD SUVs in India: कार निर्माता कंपनियाँ अपनी गाड़ियों में कई तरह के फीचर्स देती हैं। इन्हीं में से एक फीचर है फोर व्हील ड्राइव। कई गाड़ियों में यह फीचर मिलता है और लोग भी इसे काफी पसंद करते हैं। आइए जानते हैं भारत में फोर व्हील ड्राइव फीचर के साथ मिलने वाली टॉप 3 एसयूवी पर।

3 min read
Google source verification
mahindra_thar_and_force_gurkha.jpg

Top 3 4WD SUVs in India

आजकल कार निर्माता कंपनियाँ अपनी गाड़ियों में कई बेहतरीन फीचर्स देती हैं, जिनसे कार को ड्राइव करने वाले के साथ ही उसमें बैठने वाले अन्य लोगों को भी काफी सुविधा होती है। कार में मिलने वाले इन्हीं फीचर्स में से एक है 4WD (Four Wheel Drive / फोर व्हील ड्राइव)। फोर व्हील ड्राइव फीचर एक ड्राइवट्रेन सिस्टम है जिससे कार के चारों टायर्स पर पावर डायरेक्ट की जाती है। ऑफ-रोडिंग में यह फीचर काफी काम का होता है। हालांकि हर कार में यह फीचर नहीं मिलता। पर फोर व्हील ड्राइव को 2WD (Two Wheel Drive / टू व्हील ड्राइव) से बेहतर माना जाता है। 4WD फीचर कार की परफॉर्मेंस को ज़्यादा पावरफुल बनाता है और भारत में भी कई शानदार गाड़ियों में मिलता है। खास तौर से एसयूवी में।

टॉप 3 मेड इन इंडिया 4WD एसयूवी

भारत में भी कई मेड इन इंडिया 4WD एसयूवी पाई जाती हैं।आइए नज़र डालते हैं टॉप 3 मेड इन इंडिया फोर व्हील ड्राइव एसयूवी पर।

1. Mahindra Thar


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की दमदार एसयूवी महिंद्रा थार देश की नंबर 1 मेड इन इंडिया 4WD एसयूवी है। ऑफ रोडिंग के लिए देश में इस कार को बेस्ट माना जाता है। थार के फोर व्हील ड्राइव वैरिएंट्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। पेट्रोल इंजन से कार को 147.9 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ डीज़ल इंजन से कार को 128.2 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, वॉइस कंट्रोल, लेन चेंज इंडिकेटर, 2 एयरबैग्स, EBD, ABS और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 13.59 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें- स्टीम कार वॉश है वॉटर कार वॉश से ज़्यादा फायदेमंद, जानिए कैसे

2. Force Gurkha


भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) की दमदार एसयूवी फोर्स गुरखा देश की नंबर 2 मेड इन इंडिया 4WD एसयूवी है। इस कार में 2.6 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, जिससे कार को 88.7 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, 2 एयरबैग्स, ABS, EBD, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 14.75 लाख रुपये।

3. Mahindra Scorpio N


महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक और दमदार एसयूवी स्कॉर्पिओ एन देश की नंबर 3 मेड इन इंडिया 4WD एसयूवी है। इस कार पर देश में सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड है। इस कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। पेट्रोल इंजन से कार को 200.2 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ डीज़ल इंजन से कार को 130.1 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी में 2 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, कीलैस एंट्री, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, क्रैश सेंसर, रियर कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 12.74 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें- मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी बिलकुल दिक्कत