16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये टॉप मॉडल कारें, कई हैं ऑप्शन्स

भारतीय सड़कों पर कुछ ऐसी कारें चलती हैं जिन्हें परफार्मेंस के मामले में कोई भी टक्कर नहीं दे सकता लेकिन इन गाड़ियों की कीमत बेहद कम है।

2 min read
Google source verification
kwid

3 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये टॉप मॉडल कारें, कई हैं ऑप्शन्स

नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि उसके पास खुद की कार हो और पहली कार तो बहुत ही स्पेशल होती है, लेकिन कई बार ये सपना बजट के चलते हम पूरा नहीं कर पाते। अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी तक समझ नहीं आया कि कौन सी खरीदें तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो लुक्स और माइलेज के मामले में रोड की रानी है लेकिन उनकी कीमत 3 लाख से भी कम है।

ब्लैक कलर में दुनिया के सामने आई KTM RC 200, जानें फीचर्स और कीमत

रेनो क्विड-

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रेनो क्विड का। छोटी कारों में लुक्स और डिजायन का डेडली कॉंबिनेशन है रेनो क्विड। यही वजह है कि एंट्री लेवल हैचबैक कारों में क्विड की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।रेनो क्विड के मार्केट में 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं । इस गाड़ी की कीमत 2.64 लाख से शुरू होती है।

नई कार खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये बातें, नहीं तो बाद में पछताएंगे

क्विड का कैबिन फ्रेश और बढ़िया लगता है इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं, लेकिन टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट नेविगेशन सिस्टम काफी अच्छा है। इसके अलावा इसमें 800cc वाला इंजन लगा है जो 54bhp की ताक़त देता है और एक लीटर में क्विड भी 25.17 किलोमीटर की माइलेज देती है।

डेटसन रेडी-गो

डेटसन रेडी गो के लुक्स और डिजायन की वजह से ये हर क्लास को पसंद आती है। वहीं कीमत की बात करें तो ये कार 2.38 लाख रू से शुरू होती है। इसका फ्रंट लुक स्पोर्टी और साइड लुक बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। इसका 800cc इंजन 54bhp की पॉवर देता है जो की ऑल्टो 800 से कहीं ज्यादा है। वही माइलेज की बात करें तो डेटसन की ये कार एक लीटर में 25.17 किलोमीटर का माइलेज देती है।

pics: मारूति ने जारी की जिम्नी की तस्वीरें, देखने के बाद इंतजार करना होगा मुश्किल

कार में सीडी, एमपी3, यूएसबी और ऑक्स, डे लाइट रनिंग लैंप रेडियो, इन फ्रंट पावर, माइलेज और डिस्टेंस टू एम्टी डिसप्ले, ब्लूटुथ ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री दिए गए हैं

ऑल्टो 800

मारूति सुजुकी ऑल्टो को अगर इंडिया की नेशनल कार घोषित कर दिया जाए तो गलत नहीं होगा। इस कार की परफार्मेंस के बारे में क्या कहा जाए।ऑल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।कार में 796cc का इंजन दिया गया है, जो 48 PS की पावर जनरेट करता है। जो एक लीटर पेट्रोल में 24.7 kmph का माइलेज देती है वहीं CNG डालने पर ये कार 33 का माइलेज देती है।

मात्र 24000रू में घर ले जाएं 7लाख की 'हार्ले डेविडसन' बाइक,करना होगा ये काम

कार में फॉग लैंप, सीएनजी विकल्प, फैब्रि‍क आपहोलस्‍ट्री ऑन डोर पैनल, रियर डोर चाइल्‍ड लॉक, डि‍जि‍टल क्‍लॉक दिए गए हैं।