
Toyota SUV (Representative Image)
Toyota Hyryder Top Things : बीते कुछ समय ये लगातार हम आप तक Toyota और Maruti Suzuki की अपकमिंग कारों पर अपडेट दे रहे हैं, दोनों कंपनियां एकसाथ मिलकर Hyundai Creta, Kia Seltos और इस सेगमेंट के अन्य को टक्कर देने के लिए एक मिड साइज आकार की SUV तैयार कर रही हैं। जिसके लिए कंपनी ने नए ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है। जापानी ऑटोमेकर ने 'टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर' नेमप्लेट के ट्रेडमार्क मार्क के लिए आवेदन किया है।
Hyyder का निर्माण Toyota अपने बिदादी प्लांट में करेगी, जिसे बाद में Maruti Suzuki के साथ साझा किया जाएगा। ध्यान दें, कि टोयोटा ने हाल ही में हाइब्रिड पावरट्रेन घटकों के लोकलाइजेशन की दिशा में निवेश की घोषणा की है, जो कि पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद करेगा। यानी ज्यादा मात्रा में लोकलाइजेशन के चलते Hyyder की कीमत बजट में फिट होने की संभावना है।
एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो मारुति और टोयोटा दोनों एसयूवी का स्टाइल अलग होगा। वहीं इंटीरियर की हाल ही में लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इस एसयूवी के केबिन में एक बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा। तस्वीरों में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक हाइब्रिड का ग्रीन डायल भी दिख रहा है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एक 360-डिग्री कैमरा भी शामिल होगा।
यह मिड साइज एसयूवी 1.5-लीटर मजबूत सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी। जिसकी वजह से यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है। इसमें ड्राइव मोड जैसे प्योर-पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए जाएंगे। जिसे सिस्टम अपने आप चालू कर देगा। यह भारतीय बाजार में एक मारुति सुजुकी-बैज वाले मॉडल की शुरुआत करेगी। Toyota Hyryder की लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी। कार की अन्य जानकारी हम जल्द आप तक पहुंचाएंगे ।
Updated on:
07 Jun 2022 11:35 am
Published on:
07 Jun 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
