scriptToyota to recall 4,026 Urban Cruiser Hyryders due to seat belt issue | Toyota अपनी इस शानदार एसयूवी की 4,000 से ज़्यादा गाड़ियों को करेगी रिकॉल, यह तकनीकी खराबी बनी वजह | Patrika News

Toyota अपनी इस शानदार एसयूवी की 4,000 से ज़्यादा गाड़ियों को करेगी रिकॉल, यह तकनीकी खराबी बनी वजह

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 12:57:37 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Toyota To Recall Urban Cruiser Hyryder Cars: टोयोटा जल्द ही भारत में अपनी 4,026 गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है। कंपनी एक चुनिंदा मॉडल की गाड़ियों को ही रिकॉल करेगी। इसकी वजह इन गाड़ियों में एक तकनीकी खराबी बताई जा रही है। इससे इन गाड़ियों के यूज़र्स को परेशानी हो सकती है।

toyota_urban_cruiser_hyryder.jpg
Toyota Urban Cruiser Hyryder

जापान (Japan) की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) का भारत (India) में 1997 से मार्केट है। पिछले 25 सालों से भारत में टोयोटा की गाड़ियों का भारत में अच्छा मार्केट रहा है। कंपनीअपने एक चुनिंदा मॉडल की 4,026 गाड़ियों को रिकॉल करना। इस बात की जानकारी टोयोटा ने हाल ही में शेयर की है। इसे कंपनी के देश में सभी डीलरशिप्स तक भी पहुँचा दिया गया है। कंपनी ने एक तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लिया है, जिससे इस मॉडल की गाड़ियों के यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.