9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Skoda Slavia की लॉन्च से पहले दिखी झलक, Maruti Ciaz को देगी टक्कर

Skoda की नई सेडान कार Slavia की हाल ही में रोड टेस्टिंग के दौरान झलक देखने को मिली है। इस कार को पिछले महीने भारत में ही ग्लोबली पेश किया गया है।

2 min read
Google source verification
skoda_slavia.jpg

Skoda Slavia

नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने पिछले महीने ही अपनी नई सेडान स्लाविआ (Slavia) को ग्लोबली पेश किया है। भारत में इस नई सेडान कार के ग्लोबल डेब्यू का कार्यक्रम हुआ था। हालांकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी 2022 में अपनी इस नई सेडान कार को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में लॉन्चिंग से पहले इस कार की झलक देखने को मिली है। पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ में रोड टेस्टिंग के दौरान इस कार को देखा गया। दिलचस्प बात यह है कि इस कार को पूरी तरह से कैमोफ्लाज कवर से नहीं ढंका हुआ था।


लॉन्च होने के बाद किन गाड़ियों को देगी टक्कर?

नई Skoda Slavia भारत में लॉन्च होने के बाद मार्केट में मौजूद दूसरी मिड-साइज़ सेडान गाड़ियों को टक्कर देगी। इनमें Maruti Suzuki Ciaz, Honda City, Hyundai Verna और जल्द ही पेश होने वाली Volkswagen Virtus शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - नई Maruti Suzuki Alto की फिर दिखी झलक, जानिए क्या होगा इस कार में खास

एमिशन टेस्टिंग करते हुए देखा गया

हाल ही में देखी गई स्कोडा स्लाविआ को सड़क पर एमिशन (उत्सर्जन) टेस्टिंग करते हुए देखा गया। साथ ही इस सेडान कार को देखकर यह भी लगता है कि लॉन्चिंग से पहले यह कार अपनी टेस्टिंग की आखिरी स्टेज में है।

IMAGE CREDIT: MotorBeam


डिज़ाइन और फीचर्स


स्कोडा की नई सेडान कार इसके पिछले मॉडल्स Rapid और फर्स्ट जनरेशन Octavia से बड़ी है। साथ ही कंपनी ने इस नई सेडान को स्टाइलिश डिज़ाइन दी है। फीचर्स की बात करें, तो अब तक कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार नई स्लाविआ में शानदार फीचर्स मिलेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स

कंपनी इस नई सेडान कार को 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च करेगी। 1.0 लीटर इंजन से कार को 114bhp पावर और 178Nm टॉर्क मिलेगा। वहीं 1.5 लीटर इंजन से कार को 148bhp पावर और 250Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस कार के 1.0 लीटर इंजन वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। वहीं 1.5 लीटर इंजन वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Tata Punch का CNG वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक

कितने रुपये करने पड़ सकते है खर्च?

कंपनी ने अब तक इस नई सेडान कार की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार को खरीदने के लिए 10.49-17.59 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है।