11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई Volvo की सबसे सस्ती SUV, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो सभी को पसंद आएंगे

भारत में वॉल्वो एक्ससी 40 (Volvo XC40) को लॉन्च कर दिया गया है, आज हम इस कार के खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Volvo XC40

भारत में लॉन्च हुई Volvo की सबसे सस्ती SUV, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो सभी को पसंद आएंगे

स्वीडन की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा किफायती और बेहतरीन कार वॉल्वो एक्ससी-40 (Volvo XC40) लॉन्च कर दी है। भारत में इस एसयूवी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे और अब जाकर ये इंतजार खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कैसी है ये गाड़ी और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी में 9 इंच का सेंसस सिस्टम, रडार असिस्टेड, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, 13 स्पीक हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में नया फ्रंट ग्रिल, नई रियर टेल लैंप्स, चंकी हेडलैम्प्स, स्टाइलिश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ग्रिल ब्लैक ट्रीटमेंट और स्मोक्ड हेडलैम्प्स इसके लुक को दमदार बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस गाड़ी का इंजन काफी ज्यादा दमदार है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki के इस शोरूम में मात्र 15-16 हजार रुपये में मिल रही है कार

'सिटी सेफ्टी' फीचर
इस एसयूवी में एक खास फीचर 'सिटी सेफ्टी'दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से ये कार 60 क‍िमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने पर भी अपने आप रुक जाती है। जी हां जैसे ही कोई पैदल चलने वाले व्यक्ति, जानवर, साइकल चालक या दूसरी गाड़ी सामने आएगी तो इस फीचर के जरिए खुद ब्रेक लग जाएंगे और एक्सीडेंट होने से बचाव होगा।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, पीछे बना है स्वमिंग पूल और छत पर लैंड होता है हेलीकॉप्टर

कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारत में इस एसयूवी का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 39.90 लाख रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 5 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।

इन कारों से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद इन कारों का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलए (Mercedes-Benz GLA), बीएमडब्ल्यू एक्स-1 (BMW X1) और ऑडी (Audi Q3) से हो सकता है।