31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा की इन 3 गाड़ियों की डिलीवरी के लिए 2.53 लाख ग्राहक कर रहे हैं इंतजार! इतनी चल रही है वेटिंग

  Mahindra SUV Delivery: यहा हम महीने की थार, XUV700, Scorpio-N और Scorpio Classic की डिलीवरी की जानकारी दे रही हैं, हमें उम्मीद है कि यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है...

2 min read
Google source verification
mahindra_waiting.jpg

Mahindra SUV Delivery: कहते हैं इन्तजार का फल मीठा होता है, लेकिन जिस फल की हम बात कर रहे हैं उसका इन्तजार जितना ज्यादा होगा उतना ही परेशान कर देने वाला है... अगर आपने भी महीने की थार, XUV700, Scorpio-N और Scorpio Classic बुक कर रखी है तो यह खबर आपके लिए है.. इतना ही नहीं जो लोग इन गाड़ियों को बुक करने की सोच रहे हैं उनके लिए इस खबर पर गौर करना जरूरी है क्योंकि यहां मामला डिलीवरी का है..

रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 मई तक के ही आंकड़े पर नज़र डालें तो स्कॉर्पियो-एन, थार और XUV700 की डिलीवरी के लिए 2 लाख 53 हजार ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। जबकि कंपनी भी लगातार अपना प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर कई बार बयान दे चुकी है, लेकिन यहां तो मामला ही कुछ और है...


Mahindra XUV700, Thar, Scorpio-N और Scorpio Classic पर इतनी है वेटिंग:

अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक Mahindra XUV700 की डिलीवरी के लिए 28 मई 2023 तक 78,000 ग्राहक डिलीवरी का इन्तजार कर रहे हैं। इस SUV पर 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। फिलहाल XUV700 का हर महीने 8000 यूनिट प्रोडक्शन हो रहा है। इसके अलावा Mahindra Thar की डिलीवरी के लिए फिलहाल 58 हजार से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं।

Mahindra XUV700 की एक्स शोरूम प्राइस 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये तक जाती है। Thar की एक्स शोरूम प्राइस 10.54 लाख रुपये से शुरू होकर 16.78 लाख रुपये तक जाती है।



Scorpio N और Scorpio Classic की डिलीवरी के लिए 1.17 ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों एसयूवी के इस महीने के वेटिंग पीरियड 7 महीने से लेकर 17 महीने तक है। हर महीने करीब 14 हजार लोग स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक बुक करा रहे हैं। Mahindra Scorpio-N की एक्स शोरूम प्राइस 13.05 लाख रुपये से शुरू होकर 24.52 लाख रुपये तक जाती है जबकि Scorpio Classic की एक्स शोरूम प्राइस 13 लाख रुपये से शुरू होकर 16.81 लाख रुपये तक जाती है।

5 डोर थार जल्द होगी लॉन्च:

इस समय देश में महिंद्रा थार 5 डोर के आने का इन्तजार इन्तजार काफी तेजी से हो रहा है। 5 डोर थार के लिए ग्राहकों का इन्तजार बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसकी बिक्री अगले साल से शुरू करेगी, जबकि यह भी खबर आई है कि लॉन्च से पहले नई थार को इस साल 15 अगस्त के दिन पेश किया जा सकता है। 5 दरवाजों महिंद्रा थार की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही है।

यह भी पढ़ें: Hyundai ने दिखाया नई EXTER का रियर डिजाइन