
Changing Car Tyre
एक मशीन के सही तरह से काम करते रहने के लिए ज़रूरी है उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। कार भी एक मशीन है और एक कार के सही से काम करते रहने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। ऐसे में कार के पार्ट्स की सही कंडीशन बनाए रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कार के टायर्स का ध्यान रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। पर इन्हें कब बदलना चाहिए? यह जानना ज़रूरी है।
कब बदलने चाहिए कार के टायर्स?
आइए जानते हैं कार के टायर्स कब बदलने चाहिए।
5-6 साल में बदलने चाहिए कार के टायर्स
कार के टायर्स हर 5-6 साल में बदल लेना सही रहता है। अगर वो बाहर से सही भी दिख रहे हैं, तो भी 5 से 6 साल में उन्हें बदल लेना चाहिए।
कार के टायर्स की Tread की गहराई ज़्यादा होने पर
कार के टायर्स की Tread को चेक करते रहना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनकी गहराई ज़्यादा न हो। यह चेक करने के लिए सिक्के का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सिक्का Tread के अंदर ज़्यादा गहराई तक चला जाता है तो इसका मतलब है कार के टायर्स खराब हो रहे हैं और इन्हें बदलना ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने से पहले जानिए इसके फायदे और नुकसान, बाद में नहीं होगी परेशानी
व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग बिगड़ने पर
कार के टायर्स की व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग भी चेक करते रहना चाहिए। अगर यह अलाइनमेंट सही नहीं है और कार को स्ट्रेट ड्राइव करने में दिक्कत आ रही है, तो कार के टायर्स को बदलना ज़रूरी है।
डैमेज होने पर
कार के टायर्स के डैमेज होने पर भी उन्हें बदल लेना ज़रूरी होता है।
ग्रिप न बनने पर
कार ड्राइव करते समय अगर कार के टायर्स की रोड पर सही ग्रिप नहीं बन रही है, तो कार के टायर्स बदल लेने चाहिए।
बार-बार पंक्चर होने पर
अगर कार के टायर्स में बार-बार पंक्चर की समस्या आए, तो भी कार के टायर्स बदल लेने चाहिए।
यह भी पढ़ें- Honda की चुनिंदा गाड़ियों पर 72 हज़ार से ज़्यादा का बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट
Published on:
04 Feb 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
