scriptWhen should you change your car tyres? Check details | कब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स | Patrika News

कब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 02:00:21 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

कार के सभी पार्ट्स काफी अहम होते हैं। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। एक टाइम ऐसा आता है जब कार के टायर्स को बदलना ज़रूरी होता है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि कार के टायर्स को कब बदलना चाहिए।

car_tyre_change.jpg
Changing Car Tyre

एक मशीन के सही तरह से काम करते रहने के लिए ज़रूरी है उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। कार भी एक मशीन है और एक कार के सही से काम करते रहने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। ऐसे में कार के पार्ट्स की सही कंडीशन बनाए रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कार के टायर्स का ध्यान रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। पर इन्हें कब बदलना चाहिए? यह जानना ज़रूरी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.