
इन चीजों में 60-70 लाख वाली SUV को भी टक्कर देती है Mahindra Thar, ऑफ रोडिंग के लिए है बेस्ट
जो लोग ऑफ रोड ड्राइविंग का ज्यादा शौक रखते हैं तो उनके लिए आज हम भारत की सबसे दमदार कार के बारे में बता रहे हैं। जी हां महिंद्रा थार एक ऐसी गाड़ी है जो पहाड़, कच्चे रास्ते और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर बहुत आसानी से चल दौड़ सकती है। ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों के लिए महिंद्रा थार से ज्यादा अच्छा विकल्प भारतीय बाजार में मौजूद ही नहीं है। आइए जानते हैं महिंद्रा थार से जुड़े कुछ ऐसे फीचर्स जो कि महंगी और लग्जरी एसयूवी को भी मात देते हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 247 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है। 4 व्हील ड्राइव वाली इस एसयूवी में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आकार की बात की जाए तो इस एसयूवी का व्हीलबेस 2430 मिमी, फ्रंट ट्रेड 1445 मिमी, रियर ट्रेड 1346 मिमी, ग्राउंड क्लेरेंस 200 मिमी है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में हाइवे में 18.06 किमी और सिटी में 15.03 किमी का माइलेज देती हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.72 लाख से 9.49 लाख रुपये तक है।
Published on:
24 Feb 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
