24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli News: ऑटो ड्राइवर और किन्नर का प्यार चढ़ा परवान, मांग में सिंदूर भरा और लिए सात फेरे

चंदौली जिले के एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली है। सामाजिक परंपराओं और बंधनों को दरकिनार कर दोनों ने समाज को शीशा दिखाने का काम किया है।

2 min read
Google source verification
Auto driver married tarnsgender

ऑटो ड्राइवर ने किन्नर संग रचाई शादी

चंदौली जिले से एक खबर सामने आई है। यहां एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर के साथ साथी की है। दोनों के शादी की इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑटो ड्राइवर ने किन्नर के साथ बाकायदा हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। ऑटो चालक ने एक मंदिर में किन्नर के साथ सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरी।

दोनों के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि इस शादी से ऑटो ड्राइवर के घर वाले काफी नाराज हैं। वहीं दोनों शादी करके खुश हैं। ऑटो ड्राइवर का नाम अभिषेक और किन्नर का नाम छोटी है।

यह भी पढ़ें: आलू किसानों का दर्द: नहीं मिल रहा लागत भाव, दाम या स्टोरेज किसने बढ़ाई परेशानी?
अभिषेक छोटी का घंटों करता था इंतजार

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला है। वह ऑटो चला करके अपना गुजर बसर करता है। कुछ महीने पहले अभिषेक की मुलाकात उसी क्षेत्र की रहने वाली छोटी से हुई। छोटी जो कि एक किन्नर है।

अभिषेक ने बताया कि वह छोटी को देखते ही उसे अपना दिल दे बैठे थे। वह घंटों स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर छोटी का इंतजार करता रहता था। छोटी भी उसी रास्ते से हमेशा आती- जाती रहती थी। दोनों एक दूसरे को देखते थे। फिर एक दिन अभिषेक ने छोटी से बात करने की कोशिश की और अपने प्यार का इजहार कर दिया।

घर वाले शादी से चल रहे हैं नाराज

अभिषेक और छोटी के बीच प्यार का परवान चढ़ा। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। धीरे-धीरे यह बात फैल गयी। जिसके बाद सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर दोनों ने मंदिर में जा करके शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए। दोनों की शादी की चर्चा इस समय समाज में बना हुआ है। वहीं अभिषेक के घर वाले इस शादी से नाराज चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर दूसरे दिन ही बैकफुट पर आई सरकार, सीएम योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक