
File Photo of Fire in Truck at Chandauli in UP
चंदौली जिले में इस मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 1 घंटे से अधिक समय से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया । इस दौरान वाराणसी से बिहार की तरफ नेशनल हाइवे 2 पर लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा । फायर ब्रिगेड की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगा था कोई जनहानि नहीं हुई ।
पंजाब के पटियाला से लोहे का सामान लेकर नेशनल हाईवे 2 से बिहार के पटना जा रही एक ट्रक जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली जिला मुख्यालय पहुंची थी कि अचानक ट्रक के केबिन के नीचे से धुआं उठना शुरू हो गया और तेजी से फैले आग ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया । चंदौली जिला मुख्यालय पर पुरानी बाजार के सामने काफी भीड़ रहता है चलती ट्रक में आग देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान केबिन में धुंआ देख देख ट्रक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण करने का प्रयास किया लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 2 के ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए कुछ दूर आगे जाजर रुक गयी। तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी । आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत दौड़ पड़े। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों ने पुलिस की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक और खलासी को बाहर निकाला। इस दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन उसका पानी खत्म हो गया । इस कारण तेज हवाओं के चलते ट्रक ने एक बार फिर दो दोबारा आग भभक उठी। घटना के कारण नेशनल हाईवे 2 पर वाराणसी से बिहार वाली लेन पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया ।
जाम लगने के कारण मुगलसराय से आने वाली फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां जाम में फस गई करीब घंटे भर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कुल 4 गाड़ियां पहुंची और एक घन्टे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।इस दौरान चंदौली के फायर ऑफिसर बृजमोहन सिंह ने बताया की एक ट्रक वाराणसी से कोलकाता की तरफ जा रही थी जिसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गया । कुल 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । कोई जन हानि नहीं हुई ड्राइवर और खलासी को बचा लिया गया है।
Updated on:
27 Mar 2022 02:53 pm
Published on:
27 Mar 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
