डीडीयू लगाए के नगर पालिका इंटर कालेज में बारिश के बीच सोनू किन्नर ने नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चेयरमैन के रूप में शपथ लिया। इस दौरान 25 सभासदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अचानक हुई बारिश के बीच भी लोग डटे रहे और सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण के बाद ही वहां से हटे। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में किन्नर भी शामिल हुए। साथी किन्नर ढोल नगाड़ो के साथ नाचते हुए सोनू किन्नर को लेकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।