
डेडबॉडी
चंदौली. यूपी के चंदौली अन्तर्गत मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मलोखर गांव के एक मकान में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। लाश के करीब ही दाढ़ी बनाने वाला उस्तरा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें
अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजली सभा में शराब पीकर घुसा, किया बवाल, नहीं होने दी सभा
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी बदरे आलम का खून से लथपथ शव उसके गांव से एक किलोमीटर दूर मलोखर गांव में एक मकान में पाया गया। युवक की हत्या की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। मुगलसराय कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
इसे भी पढ़ें
मृतक के शव के पास से दाढ़ी बनाने का एक उस्तरा भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या किये जाने की बात कही जा रही है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है की मृतक अपराधिक प्रवृति का था और इसके भाइयों से इसका विवाद चल रहा था। यही नहीं मृतक शराब का भी आदि था। पुलिस जांच में जुटी है कि किन परिस्थितियों में बदरे आलम की हत्या की गई और हत्यारे कौन हैं। मृतक के गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
By Santosh jaiswal
इसे भी पढ़ें
Published on:
19 Aug 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
