27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली मकान में मिला युवक का खून से लथपथ शव, उस्तरे से की गयी हत्या

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत मलोखर गांव के मकान में मिला शव, की गयी हत्या।

2 min read
Google source verification
Deadbody

डेडबॉडी

चंदौली. यूपी के चंदौली अन्तर्गत मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मलोखर गांव के एक मकान में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। लाश के करीब ही दाढ़ी बनाने वाला उस्तरा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजली सभा में शराब पीकर घुसा, किया बवाल, नहीं होने दी सभा

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी बदरे आलम का खून से लथपथ शव उसके गांव से एक किलोमीटर दूर मलोखर गांव में एक मकान में पाया गया। युवक की हत्या की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। मुगलसराय कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

इसे भी पढ़ें

BJP चेयरमैन कर रही थीं झण्डारोहण, पूर्व चेयरमैन पति करते रहे हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

मृतक के शव के पास से दाढ़ी बनाने का एक उस्तरा भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या किये जाने की बात कही जा रही है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है की मृतक अपराधिक प्रवृति का था और इसके भाइयों से इसका विवाद चल रहा था। यही नहीं मृतक शराब का भी आदि था। पुलिस जांच में जुटी है कि किन परिस्थितियों में बदरे आलम की हत्या की गई और हत्यारे कौन हैं। मृतक के गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
By Santosh jaiswal

इसे भी पढ़ें

50 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो साथियों ने कर दिया हमला, पुलिस वाला घायल