जींद। जिले के गांव धरौदी में जमीन से जुड़े एक मामले में 52 गांवों की महापंचायत ने एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा महापंचायत ने फैसला किया कि जो भी व्यक्ति या परिवार उस परिवार से संबंध रखेगा उसे एक लाख रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। इस महापंचायत में बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन ने शिरकत की। उनके साथ बलवान सिंह दनौदा, रंगीराम धमतान, हरिकेश धरौदी, गांव धरौदी के पूर्व सरपंच रणधीर के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।