31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai-Trichy highway पर ओवरटेक करने के चक्कर मेंखड़े ट्रक में घुसी बस, 4 लोगों की मौत

Chennai-Trichy highway : चेंगलपेट जिले के के मदुरांतकम के पास तिरुचि-चेन्नई राजमार्ग पर पुक्कथुराई गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक में निजी बस घुसने से चार जनों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं

2 min read
Google source verification
Chennai-Trichy highway accident

तिरुचि-चेन्नई राजमार्ग पर हादसा

Chennai-Trichy highway : चेंगलपेट जिले में लगातार दूसरे दिन प्रकाश में आई एक भयावह सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बीस से अधिक घायल हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के जिले के मदुरांतकम के पास तिरुचि-चेन्नई राजमार्ग पर पुक्कथुराई गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक में निजी बस जा घुसी। बस का अगला हिस्सा एक हद तक ट्रक के पीछे के हिस्से में फंस गया। बस इतनी अधिक क्षतिग्रस्त हुई कि आगे बैठे चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

Chennai-Trichy highway : चेंगलपेट जिले में लगातार दूसरे दिन प्रकाश में आई एक भयावह सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बीस से अधिक घायल हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के जिले के मदुरांतकम के पास तिरुचि-चेन्नई राजमार्ग पर पुक्कथुराई गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक में निजी बस जा घुसी। बस का अगला हिस्सा एक हद तक ट्रक के पीछे के हिस्से में फंस गया। बस इतनी अधिक क्षतिग्रस्त हुई कि आगे बैठे चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

एक महिला मृतक की पहचान नहीं

हादसे में चेन्नई कोडंगयूर की वी. धनलक्ष्मी (53), ए. प्रवीण (24) और चेंगलपेट जिले के अगिली गांव के एस. राजेश (30) समेत चार लोगों की मौत हो गई है। चौथे शव की पहचान नहीं हो सकी है जो महिला का बताया है। ये सभी शव बस में फंसे थे जिनको अग्निशमन विभाग के जवानों ने निकाला। सभी मृतक निजी बस के सवार थे। सूचना पर आई पुलिस और एम्बुलेंस टीम घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई। अलसुबह हुई दुर्घटना के बाद काफी घंटे तक यहां एम्बुलेंस का सायरन बजता रहा। मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना की वजह से यातायात भी जाम रहा।

जिले में एक दिन पहले भी हुआ था हादसा : दो सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

ग्रेनाइट लदी ट्रक में घुसी बस

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह निजी बस चेन्नई जा रही थी। राजमार्ग पर बस चालक ने तेज गाड़ी भगाने की कोशिश में एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और सड़क किनारे खड़ी ग्रेनाइट लदी ट्रक को सीधे ठोक दिया। इसी बस के पीछे चल रही सरकारी बस जो मुसिरी से किलम्बाक्कम जा रही थी, भी दुर्घटनाग्रस्त गई।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि शोक संतप्त परिवारों को राहत सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार तड़के मदुरांतकम के पास उसी राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक मां, उनके दो बेटों और उनकी कार के चालक की मौत हो गई थी।