30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का खुलासा: गहन जांच करेगी तमिलनाडु पुलिस

राज्य में फर्जी पासपोर्ट की आड़ में रहने वालों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
fake passport racket busted in Tamilnadu

fake passport racket busted in Tamilnadu

चेन्नई.

तमिलनाडु की स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार को चेन्नई में एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों की अब राज्य में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क रैकेट की जांच शुरू कर दी है। राज्य में फर्जी पासपोर्ट की आड़ में रहने वालों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया।

Also Read: स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है सरकार: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

पुलिस टीम ने बांग्लादेश के एक नागरिक और एक ट्रैवल एजेंट को ओल्ड महाबलीपुरम रोड (ओएमआर) से गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम रमजान हुसैन और गिरिधर बताया। पुलिस के मुताबिक, रमजान नौ महीने पहले चेन्नई पहुंचा था और एक चाय की दुकान पर काम कर रहा था। उसने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाया और फिर फर्जी पासपोर्ट के लिए गिरिधर को 10,000 रुपए का भुगतान किया।

Also Read: पगार 40 हजार.. अब तो शादी कर लो..शादी के लिए बीच चौराहे लगवाया पोस्टर

दोनों ने पुलिस को बताया कि इसमें उनका कोई साथी नहीं है। स्पेशल पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या गिरिधर के जरिए फर्जी पासपोर्ट पाने वाला रमजान अकेला शख्स था या फिर ऐसी और भी घटनाएं हुई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने चेन्नई, मदुरै, तिरुचि और कोयम्बत्तूर में कई ट्रैवल एजेंसियों पर नजर रखी है कि कहीं वे फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल तो नहीं हैं।

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू ने एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरै से मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में मांगा समर्थन