
शशिकला के भाई का बयान
तिरुवारुर. तमिलनाडु में जहां पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता की मृत्यु की न्यायिक जांच हो रही है वहीं जेल में बंद वी. के. शशिकला के भाई दिवाकरण ने बुधवार को सनसनीखेज बयान दिया कि पूर्व एआईएडीएमके महासचिव का निधन 4दिसम्बर की शाम को ही हो गया था।गौरतलब है कि जयललिता के निधन को लेकर राज्य में कई सवाल उठे हैं। इस बीच दिवाकरण के इस खुलासे ने सनसनी फैला दी है।
जयललिता का 4 दिसम्बर 2016 की शाम सवा पांच बजे हृदयाघात से अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था
जिले के मण्णारकुड़ी में एमजीआर के 101 वें जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए दिवाकरण ने कहा कि स्वर्गीय जयललिता का 4 दिसम्बर 2016 की शाम सवा पांच बजे हृदयाघात से अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। अस्पताल की सुरक्षा के खातिर ही उनके निधन की आधिकारिक घोषणा एक दिन बाद की गई।उन्होंने कहा कि जब अस्पताल प्रशासन से मृत्यु की आधिकारिक घोषणा को अगले दिन तक टालने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि पहले अस्पताल की सलामती सुनिश्चित की जाए। इसे ध्यान में रखते हुए पांच दिसम्बर को उनकी मृत्यु की जानकारी सार्वजनिक की गई।
राज्य सरकार ने जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए सेवानिवृत्त जज आरमुगसामी की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन भी किया है
तमिलनाडु में जयललिता का निधन पहले से ही चर्चा का विषय है। ऐसे में दिवाकरण के इस बयान ने आग में घी का काम किया है। राज्य सरकार ने जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए सेवानिवृत्त जज आरमुगसामी की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन भी किया है। यह आयोग दिवाकरण के इस बयान के बाद उनको भी तलब कर सकता है।
आपको बता दें कि 22 सितम्बर 2016 को जयललिता को अचेत अवस्था में अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया था। उनका अपोलो में ७५ दिन तक इलाज चला और अंत में 5 दिसम्बर को उनके मरने की पुष्टि की गई।

Updated on:
17 Jan 2018 08:43 pm
Published on:
17 Jan 2018 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
