
suicide
चेन्नई.
महानगर (Chennai) के उपनगरीय इलाका कोयम्बेडु (Koyambedu) में सोमवार सुबह 77 वर्षीय बुजुर्ग और उनके 53 वर्षीय बेटे (senior citizen and son) का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कमरे में से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका कोई देखभाल करने वाला नहीं है। अपनी बेबसी का जिक्र करते हुए उन्होंने खुदकुशी का फैसला किया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोयम्बेडु के सेमाथम्मन नगर फस्र्ट सेक्टर के गंगाधरन और उनके बेटे ज्ञानम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गंगाधरन और उनका बेटा ज्ञानम घर में अकेले रहते है। ज्ञानम अविवाहित था। लाचारगी और बेबसी से तंग आकर दोनों ने रविवार रात खुदकुशी कर ली। पडोसियों ने जब दोनों को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तो संदेह हुआ और दरवाजा तोडकऱ घर में प्रवेश करने पर दोनों का शव मिला। गंगाधरन का शव पंखे से लटका मिला जबकि ज्ञानम खिडकी के लोहे के रोड से लटका मिला था।
दोनों के शव को कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जांच के बाद पुलिस का अंदाजा है कि लाचारगी से परेशान पुत्र ने पहले पहले पितो को फांसी दी, और फिर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी।
Published on:
07 Mar 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
