16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद घटना: देखभाल करने वाला कोई नहीं, बेबस पिता-पुत्र ने घर में लगाई फांसी

अपनी बेबसी का जिक्र करते हुए उन्होंने खुदकुशी का फैसला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
suicide

suicide

चेन्नई.

महानगर (Chennai) के उपनगरीय इलाका कोयम्बेडु (Koyambedu) में सोमवार सुबह 77 वर्षीय बुजुर्ग और उनके 53 वर्षीय बेटे (senior citizen and son) का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कमरे में से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका कोई देखभाल करने वाला नहीं है। अपनी बेबसी का जिक्र करते हुए उन्होंने खुदकुशी का फैसला किया।

Also Read: पन्नीरसेल्वम के भाई की शशिकला से गुपचुप मुलाकात पड़ी भारी, AIADMK ने पार्टी से निकाला

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोयम्बेडु के सेमाथम्मन नगर फस्र्ट सेक्टर के गंगाधरन और उनके बेटे ज्ञानम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गंगाधरन और उनका बेटा ज्ञानम घर में अकेले रहते है। ज्ञानम अविवाहित था। लाचारगी और बेबसी से तंग आकर दोनों ने रविवार रात खुदकुशी कर ली। पडोसियों ने जब दोनों को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तो संदेह हुआ और दरवाजा तोडकऱ घर में प्रवेश करने पर दोनों का शव मिला। गंगाधरन का शव पंखे से लटका मिला जबकि ज्ञानम खिडकी के लोहे के रोड से लटका मिला था।

दोनों के शव को कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जांच के बाद पुलिस का अंदाजा है कि लाचारगी से परेशान पुत्र ने पहले पहले पितो को फांसी दी, और फिर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी।

Also Read: तमिलनाडु के चर्चित गोकुलराज हत्याकांड में कोर्ट ने 10 आरोपियों को दोषी ठहराया, 8 मार्च को सजा का ऐलान