
चलती ट्रेन से चोरों ने आरबीआई के 5.78 करोड़ लूट लिए। यह रुपए कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से चेन्नई ले जाए जा रहे थे। ट्रेन में 226 बक्सों में तकरीबन 342 करोड़ रुपए रखे थे, जिसमें से दो बॉक्स चोरी हो गए।
जब वारदात हुई तब कंटेनर में सुरक्षा गार्ड नहीं था। जबकि सुरक्षा के लिए डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व पुलिसकर्मी तैनात किए थे। इतनी सुरक्षा के बावजूद चोरों ने कंटेनर में छत में सेंधमारी कर दो बक्सों के सारे पैसे साफ कर दिए। हालांकि इस बात कि अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है कि सेलम से चेन्नई के बीच ट्रेन में चोरी की यह वारदात किस जगह पर हुई है।
इस वारदात की जानकारी अधिकारीयों को तब मिली जब ट्रेन एगमोर रेलवे स्टेशन पहुंची। चोरी की खबर मिलते ही एगमोर के आला रेलवे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का मुआयना किया। कंटेनर में से रुपए चोरी होने एवं चोरी की जानकारी कैसे लीक हुई इसकी जांच की जा रही है। बक्सों से चोरी रुपयों को लेकर गिनती भी करी जा रही है।
Published on:
10 Aug 2016 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
