2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप में हाईड्रोलिक तरीके से बना रखी थी खुफिया जगह, सब्जियों के नीचे मिला 100 किलो गांजा

सब्जियों की कैरेट देख पुलिस को शुरुआत में लगा गलत सूचना मिली..लेकिन फिर मिले गांजे के पैकेट...

2 min read
Google source verification
ganja.jpg

छतरपुर. छतरपुर में गुरुवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को लगभग 100 किलो गांजे की खेप के साथ पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी एक मालवाहक गाड़ी में सब्जी की आड़ में गांजे का कारोबार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर टीआई अनूप यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने महोबा रोड के ओवर ब्रिज के समीप जब एक मालवाहक को रोककर उसकी तलाशी ली तो इस गाड़ी में हाईड्रोलिक तरीके से नीचे की तरफ बनाए गए एक बड़े बॉक्स में गांजे की बड़ी मात्रा पकड़ी गई।

ऊपर सब्जी की क्रेट, नीचे मिला गांजा
टीआई अनूप यादव ने बताया कि मुखबिर ने जैसे ही गांजे की तस्करी होने की सूचना दी, पुलिस की एक टीम ने महोबा रोड ओवर ब्रिज पर निगरानी लगा रखी थी। जैसे ही मालवाहक पहुंचा पुलिस टीम ने इसे घेरकर तलाशी शुरु कर दी। पिकअप की पिछली ट्रॉली में सब्जी ढोने वाली प्लास्टिक की क्रेट जमा करके रखी गई थीं। पुलिस को लगा कि शायद सूचना गलत साबित हुई लेकिन जब इस पिकअप की ट्रॉली को हाईड्रोलिक तरीके से उठवाकर देखा गया तो ट्रॉली के नीचे बनाए गए एक बड़े बॉक्स में एक-एक किलो के पैकेट बनाकर गांजा रखा गया था। गांजे की कुल मात्रा एक क्विंटल है। पुलिस ने गाड़ी से दशरथ सिंह ठाकुर तनय हीरा सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी गढ़ीमलहरा हरदौल मोहल्ला एवं पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा तनय किशोरी लाल विश्वकर्मा निवासी गढ़ीमलहरा हरदौल मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा, कुछ ही घंटों मे गुमठी पर चला बुलडोजर

कटनी से लाते थे गांजे की खेप
आरोपियों ने बताया कि वे छतरपुर जिले से सब्जी लादकर कटनी जाते थे और वहां से गांजा लाकर छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा महाराजपुर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। पुलिस ने गाड़ी और गांजे को जब्त कर दोनों आरोपियों पर मुकदमा कायम कर लिया है। टीआई अनूप यादव ने बताया कि इस मामले में अन्य तस्करों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- 4 साल से पत्नी को घर के कमरे में कैद कर रखे था पति, 'नर्क' जैसी थी जिंदगी