29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, हादसा जिसने भी देखा वो सहम गया, देखें वीडियो

गढ़ी मलहरा से लगभग 7 किलोमीटर दूर कानपुर रोड पर सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियों और वेगनआर कार के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
News

दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, हादसा जिसने भी देखा वो सहम गया, देखें वीडियो

एक तरफ जहां पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने के प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सौकड़ों की संख्या में लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों लोग जान गवा रहे हैं। ताजा मामला सूबे के छतरपुर जिले से सामने आया, जहां सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती कारों की जोरदार टक्कर से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया।


बता दें कि, छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गढ़ी मलहरा से लगभग 7 किलोमीटर दूर कानपुर रोड पर सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियों और वेगनआर कार के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत कितनी जोरदार होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद वेगनआर सड़क से करीब 50 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिरी, जबकि हादसे का शिकार तीनों मृतक सड़क पर आ गिरे, जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- 3 ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद केबिन में फंस गया 14 साल का बच्चा, फिर TI ने इस तरह बचाई जान, VIDEO


मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, इस भीषण हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए। एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिससे 2 महिला एवं एक पुरुष की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस के साथ साथ पुलिस की डायल 100 को सूचना दी। वहीं, एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया था, जिसके चलते फिलहाल, घायलों की स्पष्ट गिनती और अन्य जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, घटनास्थल पर गढ़ी मलहरा पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।