
Bad Weather: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार शाम को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज आंधी तूफान से जनजीवन कुछ देर के लिए अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान 35-40 किमी. घंटे की रफ्तार से आंधी आई जिसके कारण एक बीएसएनल का टावर तक टूट गया। राहत की बात ये है कि जिस वक्त आंधी के कारण टावर टूटा टावर के आसपास कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टावर टूटने का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
शनिवार शाम चली तेज आंधी के कारण मातगुवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरद्ववाहा गांव में बीएसएनएल का एक टावर टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह टावर बीएसएनएल कंपनी का था, जो लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था और काफी जर्जर हालत में था। टावर की मरम्मत या हटाने को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के गुंजौरा गांव में तेज आंधी के दौरान शाम साढ़े चार बजे एक बड़ा पेड़ गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान वृंदावन लोधी (उम्र लगभग 50 वर्ष) और बलराम लोधी (उम्र लगभग 30 वर्ष) दोनों निवासी गुंजौरा गांव के तौर पर हुई है। एक अन्य घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है तीनों पेड़ के पास खड़े थे तभी पेड़ गिर गया।
Updated on:
03 May 2025 09:00 pm
Published on:
03 May 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
