
Chhatarpur violence Shahzad Ali Chhatarpur police Priyanka gandhi tweet
Chhatarpur violence Shahzad Ali Chhatarpur police Priyanka gandhi tweet एमपी के छतरपुर Chhatarpur में हुई हिंसा का मामला राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। यहां मुस्लिम समाज के एक गुट ने पुलिस पर पथराव कर दिया था जिसके बाद सरकार द्वारा मुख्य आरोपी शहजाद अली का महल जैसा करोड़ों का आलीशान घर ढहा दिया गया। इसकी व्यापक प्रतिक्रिया हुई और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी तक ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। इधर केस के मास्टरमाइंड पत्थरबाज शहजाद अली के संबंध में नित नए खुलासे हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शहजाद अली और उसके परिवार के पास करोड़ों की नहीं बल्कि अरबों की संपत्ति है। जिस 20 हजार स्क्वायर फीट की विशाल इमारत को जमींदोज किया गया, केवल उसी की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। वस्तुत: शहजाद अली और उसके भाई गुंडागर्दी के बल पर शहर में अपना राज चला रहे थे। उन्होंने कई लोगों की जमीनें हथिया लीं थीं।
सबसे खास बात यह है कि शहजाद पहले शहर में ही ठेला लगाता था। वह कई साल तक पुराने कपड़े बेचकर अपना जीवन चलाते रहा लेकिन देखते ही देखते अरबपति बन गया। शहजाद अली पैसे कमाने के लिए अपराध की दुनिया में उतर आया था। उसपर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें जमीनों पर जबरिया कब्जे के केस ज्यादा हैं। शहजाद पर हत्या के प्रयास का भी केस चला। उसका छोटा भाई फैय्याज अली भी रजिस्टर्ड अपराधी है।
पुलिस अब शहजाद और उसके भाइयों के सभी आपराधिक मामलों की जांच कर रही है। उसके पुराने केस भी खंगाले जा रहे हैं। इधर जिला प्रशासन शहजाद अली और उसके परिवार की सभी जमीनों, संपत्तियों आदि की जानकारी जुटा रहा है।
शहजाद अली ने जिस जमीन पर महल जैसी इमारत बनाई थी, उसे भी हथियाने की बात सामने आई है। जमीन का असली मालिक कोई कुश्वाहा परिवार बताया जा रहा है।
शहजाद का मुस्लिमों में ऐसा रसूख था कि समाज के आपसी विवाद भी वह निपटाता था। प्राय: दोनों पक्षों में समझौता कराकर लाखों रुपए ऐंठता था। शहजाद अली पर कार्रवाई के बाद ऐसे अनेक लोग सामने आए हैं जोकि उसपर अपनी जमीन कब्जाने की शिकायत कर रहे हैं।
Published on:
25 Aug 2024 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
