26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कमिश्नर की कड़ी कार्रवाई, छतरपुर के बड़े अफसर को हटाया

CMHO Chhatarpur- मध्यप्रदेश में एक कमिश्नर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छतरपुर के एक बड़े अफसर को हटा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
commissioner took strict action and removed the CMHO of Chhatarpur

commissioner took strict action and removed the CMHO of Chhatarpur

CMHO Chhatarpur - मध्यप्रदेश में एक कमिश्नर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छतरपुर के एक बड़े अफसर को हटा दिया है। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अफसर को निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया है। कमिश्नर ने छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित किया है। सरकारी खरीदी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है।

सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यानि सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

यह भी पढ़े :एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल

कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेश के अनुसार छतरपुर के सीएमएचओ पद से हटाते हुए डॉ. गुप्ता को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, सागर संभाग, सागर में कार्य करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े :अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

डॉ. आरपी गुप्ता पर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद की। भंडार क्रय नियमों के उल्लंघन, अनुचित भर्ती प्रक्रिया, गलत अनुशंसाओं, आयुष्मान कार्यों में लक्ष्य प्राप्ति में विफलता और सरकारी पोर्टलों पर गलत जानकारी प्रस्तुत करने के आरोपों के तहत डॉ. गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया है।

कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान डॉ. आरपी गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।