scriptCongress leaders front against own party allegation on ticket distribution to criminals | कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, अपराधियों को टिकट बांटने का आरोप, जनता से की बड़ी अपील | Patrika News

कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, अपराधियों को टिकट बांटने का आरोप, जनता से की बड़ी अपील

locationछतरपुरPublished: Oct 22, 2023 06:59:15 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

- कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
- पैसे लेकर अपराधियों को टिकट बांटने के आरोप
- जनता से अपील- अब फ्री की शराब पर वोट न दें
- टिकट की दावेदारी में जुटे एक दर्जन नेताओं का विरोध

bijawar assambly congress workers protest
कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, अपराधियों को टिकट बांटने का आरोप, जनता से की बड़ी अपील

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी हुई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद प्रदेश में टिकट कटने से खफा हुए कांग्रेस नेताओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेशभर से लगातार विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सूबे के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बिजावर विधानसभा सीट पर भी सूची में नाम न आने से खफा हुए संभावित दावेदारों द्वारा का विरोध बढ़ने लगा है। दरअसल, बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से ही यहां बगावत के स्वर तेज होने लगे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.