28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत तुकाराम और उनकी पत्नी पर बागेश्वर प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बोल, अब माफी मांगी

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम और उनकी पत्नी के संबंध में दिए गए बयान पर माफी मांगी है। संत तुकाराम और उनकी पत्नी के संबंध में दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगते हुए सफाई भी दी है.

2 min read
Google source verification
tukaram.png

संत तुकाराम और उनकी पत्नी के संबंध में दिए गए बयान पर माफी मांगी

छतरपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम और उनकी पत्नी के संबंध में दिए गए बयान पर माफी मांगी है। संत तुकाराम और उनकी पत्नी के संबंध में दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगते हुए सफाई भी दी है. उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगी. धीरेन्द्र शास्त्री ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि संत तुकाराम को वे अपना आदर्श मानते हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो वायरल हो जाने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगी। सोशल मीडिया में जारी अपने नए बयान में उन्होंने पुराने बयान से किनारा कर लिया. उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि मेरे इन शब्दों से जिन लोगों की भी भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं उनसे दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। दरअसल वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडा मारती थीं। इसके बाद विवाद भडक उठा तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना बयान वापस ले लिया.

अपने नए बयान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि संत तुकाराम हमारे आदर्श हैं। वे एक महान संत थे. हमने किसी कथा में उनकी पत्नी को लेकर कहा कि वो कुछ विचित्र स्वभाव की थीं। एक किताब में पढ़ा था कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती हैं, फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के चलते दो टुकड़े हो गए. इस बात को मैंने अपने भाव से समझाया था। अपने इन शब्दों को वापस लेता हूं। मेरे इन शब्दों या भाव से जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

संत पर क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री
दरअसल, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यह कह रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें डंडे से मारती थीं। उनके इस बयान का खासा विरोध हो रहा है। कुनबी मराठा समाज सड़कों पर उतर आया और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की थी। संत तुकाराम 17वीं सदी के महान संत थे। विवाद बढ़ता देख पंडित धीरेंद्र शास़्त्री ने माफी मांग ली।