
बागेश्वर धाम के दर्शन करने 85 किमी लुढ़ककर जा रहे श्रद्धालु
नौगांव. बागेश्वर धाम के प्रति श्रद्धालुओं के मन में कितनी श्रद्धा है, इस बात का पता सिर्फ इससे चल रहा है कि करीब 6 युवा लेट कर लुढ़ककर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, हैरानी की बात तो यह है कि ये युवा कडक़ड़ाती ठंड में भी लोटन यात्रा करते हुए जा रहे हैं। इनकी आस्था देखकर हर कोई हैरान है। ये युवा 85 किलोमीटर की लोटन यात्रा कर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां दर्शन पूजन के बाद वापस लौटेंगे।
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के पलेरा विकासखंड के अंतर्गत खजरी तिगेला से 40 लोगों का जत्था बागेश्वर धाम गढ़ा के लिए रवाना हुआ है। जिसमें 6 युवक राकेश अहिरवार, शंकर वंशकार, कोमल प्रजापति, कल्लू रैकवार, बालकृष्ण रैकवार और गन्नू पाल लुढ़ककर 85 किमी की यात्रा तय करेंगे और गढ़ा पहुंचकर बागेश्वर धाम बालाजी के दर्शन करेंगे।
दुनिया में तमाम ऐसे लोग है भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनोखे तरीके अपनाते है, कड़ी तपस्या करते है। ऐसा ही भक्ति का नजारा मध्यप्रदेश में उस समय देखने को मिला। जब लुढ़ककर छह युवक 85 किमी की यात्रा तय करने के लिए निकल पड़े।
Published on:
04 Feb 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
