22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह की सरकारी अधिकारियों को दो टूक, सुधर जाओ वरना….

दिग्विजय ने कहा- गुलाम की तरह काम करने वाले सुधर जाएं..नहीं तो कोई नहीं बचा पाएगा...

2 min read
Google source verification
digvijay.jpg

छतरपुर. दो दिन के दौरे पर छतरपुर पहुंचे पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पहले ही दिन सख्त तेवर दिखाते नजर आए। छतरपुर के बिजावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सुधर जाने की नसीहत दे डाली। बता दें कि दिग्विजय इन दिनों बुंदेलखंड के दौरे पर हैं और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं।

सरकार के गुलाम अफसर सुधर जाएं- दिग्विजय
बिजावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं। पुलिस सरकार के गुलाम की तरह काम कर रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो भारतीय जनता पार्टी में गुलाम की तरह कार्य कर रहे हैं। दिग्विजय ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की गुलामी कर रहे सरकारी अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो कोई बचाने के लिए नहीं आएगा। आपके बुरे दिन आने वाले हैं। वहीं छतरपुर में मेडिकल कॉलेज के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- सिंधिया के गढ़ में दिग्विजय की हुंकार, कहा- भाजपा में 'महाराज' से भाईसाहब बने सिंधिया

कमलनाथ भी कई बार दे चुके हैं ऐसा बयान
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता ने मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों पर सरकार के गुलामों की तरह काम करने के आरोप लगाए हैं। दिग्विजय सिंह से पहले पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी कई बार इस तरह के आरोप मंच से लगाते आए हैं और अधिकारियों को सुधरने की चेतावनी भी दे चुके हैं। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तक पलटवार किया था और कमलनाथ को कुंठित बताते हुए ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी।

देखें वीडियो- दिग्विजय ने कहा सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया