28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआई के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है मामला

2018 में हुई हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टीआई ने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया...

2 min read
Google source verification
ti.jpg

छतरपुर. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी होने के मामले तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन छतरपुर में एक टीआई (थाना इंचार्ज) का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने टीआई की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है और साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। हत्या के एक मामले में ये वारंट जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को कोर्ट में होनी है तब टीआई को कोर्ट में हाजिर करने के निर्देश दिए गए हैं।

टीआई का गिरफ्तारी वारंट जारी
छतरपुर जिले में पदस्थ निरीक्षक केके खनेजा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव की अदालत ने एक मामले में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण गिरफ्तारी वारंट सहित कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एडवोकेट वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि बमीठा में टीआइ रहते हुए वर्ष 2018 के हत्या के एक मामले में टीआई केके खनेजा को अदालत में कई बार साक्ष्य के लिए हाजिर होने के निर्देश जारी किए लेकिन फिर भी वे बगैर किसी वैध कारण के अदालत में उपस्थित नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए वो कौन सा राज था जिसे छिपाने के लिए पहले किन्नर को मारा और फिर खुद दे दी जान


अगली पेशी पर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश
एडवोकेट वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार कोर्ट में गैर हाजिर होने के कारण खनेजा के विरुद्ध पिछले दिनों जमानती वारंट भी जारी हुआ था लेकिन फिर खनेजा कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके कारण अब कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कारण बताओ नोटिस भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि कि क्यों न विधिपूर्ण आदेश की अवहेलना करने पर टीआई को दण्डित किया जाए। अदालत ने उन्हें इस मामले में पेशी दिनांक 29 अगस्त को अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- शादी को हो गए 3 साल अभी तक पति ने टच भी नहीं किया, जानिए फिर क्यों घर से निकाला