
,,,,,,
छतरपुर. छतरपुर में एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवती ने प्रेम प्रसंग के कारण जहर खाया था। वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी जबकि घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। अब युवती अपने किए पर पछता रही है और परिवार की मर्जी से शादी करने के लिए तैयार है तो वहीं युवती की मां का कहना है कि बेटी की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है हम शादी तुड़वा देंगे।
1 साल पहले हुई थी सगाई
जानकारी के मुताबिक 18 साल की युवती कृतिका (बदला हुआ नाम) की शादी घरवालों ने करीब एक साल पहले पास के ही गांव के रहने वाले युवक के साथ तय करा दी थी। लेकिन युवती अपनी ही जाती के एक युवक से प्यार करती है और दोनों शादी करना चाहते हैं। कृतिका ने बताया है कि वो एक लड़के से प्यार करती है और घरवालों ने उसकी गोदभराई कहीं और करा दी थी। माता-पिता शादी की तारीख निकलवा रहे थे और वो प्रेमी के अलावा किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए उसने अपनी जान देने की कोशिश की।
बेटी माता-पिता तो मां बेटी की बात मानने को तैयार
कृतिका (बदला हुआ नाम) के खुदकुशी करने की कोशिश करने से उसके माता-पिता हैरान हैं। कृतिका की मां का कहना है कि बेटी से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं है वो बेटी की शादी तुड़वा देंगे और बेटी जिससे कहेगी उससे उसकी शादी कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें बेटी ने पहले नहीं बताया कि वह किसी और से प्रेम करती है। अगर ऐसा पहले ही बता देती तो हम उसकी शादी दूसरी जगह तय नहीं करते। अब जानकारी लग गई है तो हम पहली जगह शादी तोड़कर बेटी जिससे प्रेम करती है, उससे शादी करने को तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ जहर खाने के बाद मौत के मुंह से बचकर आई कृतिका भी अब माता-पिता की खुशी के लिए उनकी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए तैयार होने की बात कह रही है।
Published on:
03 Dec 2022 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
