15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महबूब से प्यारा मोबाइल, नवविवाहिता ने खाया जहर, बोली- बिन मोबाइल ससुराल नहीं जाऊंगी

नवविवाहिता का कहना है-ससुराल में सबके पास मोबाइल है..पति बोला- नहीं दिलाऊंगा मोबाइल...चाहे कुछ हो जाए...

2 min read
Google source verification
mobile.jpg

छतरपुर. बिन मोबाइल मैं ससुराल नहीं जाऊंगी...जी हां ये जिद है अस्पताल में इलाज करा रही उस नवविवाहिता महिला की जिसे परिजन ने जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है लेकिन उसका साफ कहना है कि ससुराल में सबके पास मोबाइल है और जब तक उसे मोबाइल नहीं दिलाया जाता वो ससुराल नहीं जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पति भी जिद करे बैठा है कि कुछ भी हो जाए पत्नी को मोबाइल नहीं दिलाएगा। उसे जाना है तो चली जाए।

बिन मोबाइल..मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
मामला छतरपुर के पहारापुरवा गांव का है जहां की रहने वाली 18 वर्षीय नवविवाहिता संजना (बदला हुआ नाम) को जहर खाने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। संजना की हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन उसका साफ कहना है कि वो बिना मोबाइल के ससुराल नहीं जाएगी। उसका कहना है कि उसकी शादी 13 मई 2021 को हुई थी। जब ससुराल पहुंची तो देखा कि सास-ससुर, ननद, पति सभी के पास मोबाइल हैं सिर्फ मेरे पास नहीं है। इसलिए जब तक मुझे मोबाइल नहीं दिलाया जाता मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। संजना ने ये भी बताया कि वो मायके से मोबाइल लेकर आई थी लेकिन एक दिन पति ने उस मोबाइल को तोड़ दिया और फिर नया मोबाइल भी नहीं दिलाया। संजना ने पति पर शक करने का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- गुमसुम रहती थी बेटी, मां ने चेक किया मोबाइल तो उड़ गए होश


पति बोला- जाना है तो जाए, मैं मोबाइल नहीं दिलाऊंगा
अजीब मुश्किल ये है कि एक तरफ जहां पत्नी संजना (बदला हुआ नाम) बिना मोबाइल के ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ पति भी उसे मोबाइल न दिलाने पर अड़ा हुआ है। उसका साफ कहना है कि दिन भर मेरी पत्नी मोबाइल पर बात करती है। मैंने जब उससे पूछा तो उसने मेरे छाती पर चिंगोटी काट ली। इसके बाद मैंने भी उसे लात मार दी। गुस्से में उसने जहर खा लिया। अगर वह बिना मोबाइल के नहीं रह सकती, तो जाने दो उसे, लेकिन मैं उसे मोबाइल नहीं दिलाऊंगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा से प्रेमिका को भगाने के लिए दोस्तों के साथ कार से गांव पहुंचा था प्रेमी, मच गया हंगामा