
खाकी शर्मसार : पुलिसकर्मी एक साथ खेल रहे थे जुआ, सरकारी आवास को ही बना डाला जुआ खाना, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में कुछ पुलिस आरक्षक जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश की खाकी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
दरअसल, ये शर्मसार कर देने वाला मामला जिले के इशानगर थाने के सरकारी आवास का बताया जा रहा है। यहां आरक्षक नरेंद्र प्रजापति और सतीश यादव अन्य लोगों के साथ मिलकर सरकारी आवास के भीतर ही जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। वर्दी पहने आरक्षक का नाम सतीश यादव बताया जा रहा है। सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी जमकर दाव लगाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बावजूद इसके अबतक वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस अफसरों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, पत्रिका.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Published on:
11 Oct 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
