खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में लगातार दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। पर्यटन बचाओ समिति खजुराहो के आव्हान पर चल रही अनिश्चितकालीन तालाबंदी के चलते यहां का पूरा कारोबार बंद रहा। लोग धरने पर बैठे रहे। हड़ताल के कारण पर्यटक यहां परेशान घूमते रहे। वहीं कुछ पर्यटकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर इस आंदोलन का समर्थन भी किया। इस बीच गुरुवार को दोपहर में मप्र पर्यटन विभाग खजुराहो के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके समाधिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को बताया कि अब खजुराहो में एयर इंडिया की फ्लाइट हर दिन चलेगी। इस घोषणा को सुनकर लोगों ने खुशी जताई, हालांकि उन्होंने आंदोलन अभी खत्म नहीं किया।
धरना में शामिल हुए पर्यटक बोले-मांगें जायज है :
खजुराहो में गिरते विदेशी पर्यटन को बचाने तथा देशी पर्यटन को बढ़ाने के लिए शुरू किए गए अनिश्चितकाली धरना आंदोलन में दूसरे दिन गुरुवार को खजुराहो घूमने आए विदेशी पर्यटकों ने आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया और साथ ही आंदोलनकारियों की मांगों को जायज बताया। पर्यटकोंं ने कहा कि यहां की सरकार को तुरंत इसके निदान के लिए कदम उठाने चाहिए। स्पेन से आईं पर्यटक विओलेते ने बताया कि वह योगा टीचर के साथ टूर लीडर भी हैं। जब वह यहां आईं तो देखकर हैरान हैं कि यहां की सुविधाएं आंदोलन के कारण अस्त-व्यस्त है। ऐसा नहीं होना चाहिए, इस समस्या का तुरंत हल होना चाहिए।
गौरतलब है कि खजुराहो के सभी स्थानीय संगठनों, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी और स्थानीय लोगों द्वारा खजुराहो को पूर्ण बंद रखा गया है। इसके कारण विदेशी पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां दूसरे दिन भी आटो, टैक्सी नहीं चली। गाइडों ने पर्यटकों को मंदिरों की साइडसीन नहीं कराई। सभी दुकानें, रेस्टोरेंट बंद होने से खाने पीने के सामान की दिक्कतें भी लोगों को हुईं। उधर विदेशी पर्यटक पैदल भटकते देखे गए।
एयर इंडिया की फ्लाइट 28 अक्टूबर से रोजाना चलेगी :
पर्यटन नगरी खजुराहो में दिल्ली से वाया बनारस, आगरा होकर चलने वाली एयर इंडिया एआई-406/405 फ्लाइट अब 28 अक्टूबर से रोजाना संचालित होगी। अभी तक यह फ्लाइट वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को ही चलाई जा रही है। खजुराहो बंद आंदोलन कर रहे लोगों ने यह मांग भी प्रमुखता से उठाई थी। गुरुवार को दोपहर में मप्र पर्यटन विभाग खजुराहो के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके समाधिया ने खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के सामने परिसर में चल पर्यटन बचाव आंदोलन के मंच पर पहुंचकर लोगों को यह जानकारी दी। इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष कविता सिंह भी मौजूद थी। समाधिया ने बताया कि भारत सरकार के विमानन विभाग के सीएमडी अश्वनी लोहानी के मौखिक आदेश पर वे यहां पर आए हैं और इस बात की घोषणा की है। अब अगर आप लोग चाहें तो अपना आंदोलन खत्म कर सकते हैं। इस पर आंदोलनकारियों ने बिना लिखित आश्वासन मिले आंदोलन खत्म करने से मना कर दिया। यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।