
शोकाकुल परिजन। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां मां की तेरहवीं पर बेटे की मौत हो गई। पहले मां और अब बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है और हर कोई घटना से स्तब्ध है। घटना जिले के गढ़ीमलहरा थाना इलाके के कुर्राहा गांव की है। जहां मां की तेरहवीं पर बेटे ने भोज का आयोजन किया था और इसी दौरान जब वो रिश्तेदारों व गांव के लोगों को खाना परोस रहा था तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
कुर्राहा गांव में रहने वाले 55 साल के गोविंद दास की बुजुर्ग मां का बीते दिनों देहांत हो गया था। मां के देहांत के बाद गुरूवार को बेटे गोविंद दास ने तेरहवीं का कार्यक्रम रखा था। इसी दौरान वो रिश्तेदारों व गांव के लोगों को खासा परोस रहा था। तभी जैसे ही उन्होंने सब्जी की बाल्टी उठाई तो वो करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर मौके पर ही गिर गए। तुरंत रिश्तेदार व परिवार के लोग गोविंद दास को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मृतक के छोटे भाई चंदू ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोविंद की जान नहीं बच सकी। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। जहां एक ओर मृतक की मां की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं का आयोजन किया गया था, वहीं दूसरी ओर उसी मौके पर बेटे की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Published on:
28 Jun 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
