16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना सीटी उठाए खोला कुकर का ढक्कन, दाल दे गई जिंदगी भर का दर्द

mp news: दाल बनाते समय हादसे का शिकार हुई महिला, 80 फीसदी जला शरीर अस्पताल में चल रहा इलाज...।

2 min read
Google source verification
chhatarpur

mp news: किचिन में काम करते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है एक छोटी सी गलती से बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर में सामने आया है जहां दाल बनाते वक्त बिना सीटी उठाए और एक महिला ने कुकर का ढक्कन खोल दिया। कुकर का ढक्कन खुलते ही खौलती हुई दाल महिला पर गिर गई जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिना सीटी उठाए खोला कुकर का ढक्कर


घटना छतरपुर जिले के रंगोली गांव की है जहां रहने वाली 24 साल की पार्वती राजपूत नाम की महिला को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया गया है कि पार्वती गुरुवार की सुबह घर पर दाल बना रही थी। उसने दाल को कुकर में रखकर गैस पर रखा लेकिन कुछ देर बाद न सीटी आई और न ही गैस बनी तो पार्वती ने कुकर को बिना गैस निकाले की झटके से खोल दिया। कुकर खुलते ही खौलती हुई दाल उसके पूरे शरीर पर गिर गई।


यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..


80 फीसदी जला शरीर


हादसे के वक्त पार्वती घर पर अकेली थी और पूरा परिवार खेत पर गया हुआ था। हादसे के बाद पार्वती ने घायल हालत में ही किसी तरह पति को फोन किया। जिसके बाद पति व परिवार के सदस्य भागते हुए घर आए और पार्वती को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स के मुताबिक पार्वती का शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और उसे बर्न यूनिट में रखा गया है। पुलिस ने घटना का पता चलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें- 'दीपक तेरे बिना नहीं रह पाऊंगी' निकिता ने 7 दिन बाद किया पोस्ट और…