16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस के अधिकारियों ने लहराए इस्लामिक झंडे, लगाए धार्मिक नारे, video वायरल

जुलूस के दौरान एमपी पुलिस के अधिकारियों का घोड़े पर चढ़कर इस्लामिक झंडा लहराना चर्चा में आ गया है। वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
MP police officers waving Islamic flag video viral Eid Milad un nabi chhatarpur

MP police officers waving Islamic flag video viral Eid Milad un nabi chhatarpur (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीशॉट)

MP police officers waving Islamic flag:मध्य प्रदेश के छतरपुर में ईद मिलादुन्ननबी के मौके पर बीते शुक्रवार को मुस्लिम समाज का विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी दौरान एसडीओपी नवीन दुबे और ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत डाकखाना चौराहे पर घोड़े पर चढ़कर हाथों में इस्लामिक झंडा लिए नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों अधिकारी घोड़े पर बैठकर इस्लामिक झंडा लहराते दिख रहे हैं। उनके आसपास खड़े लोग 'नारा-ए-तकबीर' के नारे लगाते हैं और अधिकारी भी हाथ उठाकर समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस विभाग में हड़कंप, DIG ने जताई नाराजगी

वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारीयों के इस कदम ने महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। वरिष्ठ अधिकारीयों तक मामला पहुंचने ही चर्चा का दौर शुरू हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी ललित शाक्यवार ने दोनों अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

पुलिस अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस

एसपी अगम जैन ने जानकारी दी कि वीडियो सामने आने के बाद एसडीओपी नवीन दुबे और ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। दोनों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसे मामले के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। प्रशासन ने स्थित पर कड़ी नजर रखने और सोशल मीडिया पर फ़ैल रही अफवाहों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।