
,,
छतरपुर. मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों (corona patiens) के लिए ऑक्सीजन (oxygen) की भारी किल्लत है और मरीज के परिजन व प्रशासन दोनों ही ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) के प्रयासों में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी (black marketing) के खेल का भी खुलासा हुआ है। मामला छतरपुर का है जहां एक गोदाम में छिपा कर रखे गए ऑक्सीजन के 83 सिलेंडरों को पुलिस ने जब्त किया है। जब्त सिलेंडरों में से 50 भरे हुए हैं, इन सिलेंडर्स को अब मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा।
कालाबाजारी के लिए की जा रही सिलेंडरों की जमाखोरी
छतरपुर के बस स्टैंड स्थित एक गोदाम में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की जमाखोरी की सूचना प्रशासन को लगी थी। प्रशासन ने सूचना को गंभीरता से लिया और कलेक्टर के आदेश पर जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि गोदाम में ताला लगा हुआ है। ताला तोड़कर प्रशासनिक अमला अंदर पहुंचा तो देखा कि वहां बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। प्रशासन ने गोदाम से 83 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं जिनमें से 50 सिलेंडर भरे हुए हैं। ये गोदाम प्रभात ट्रेडिंग कंपनी का है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जब प्रभात ट्रेडिंग कंपनी के मालिक प्रभात चंसौरिया को फोन लगाया तो उसने बताया कि वो यूपी में है जबकि उसकी मोबाइल लोकेशन छतरपुर में ही मिली है। जिससे साफ है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की जमाखोरी कालाबाजारी के लिए की जा रही थी। फिलहाल प्रशासन की टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
मरीजों के लिए उपयोग होंगे सिलेंडर
गोदाम से जब्त हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को जब्त कर फिलहाल कलेक्ट्रेट में रखवा दिया है। अब इन सिलेंडर्स का उपयोग कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए किया जाएगा। प्रशासन ने सभी लोगों से अपील कि है कि आपदा कि इस घड़ी में सभी लोग एक साथ मिलकर सामने आएं और मुश्किल वक्त का सामना करें।
देखें वीडियो- बिजली बंद होते ही रुकी ऑक्सीजन सप्लाई, तड़पने लगे मरीज
Published on:
23 Apr 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
