
सड़क पर सिर्फ युवतियां ही थी इन लुटेरों का टारगेट, मौका लगते ही छीनकर फरार हो जाते मोबाइल फोन
छतरपुर. शहर के कॉलेज तिराहा पर युवती से मोबाइल लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि, वो मोबाइल लूटने के लिए युवतियों को ही निशाना बनाया करते थे।
मामले को लेकर सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि, रविवार को 18 वर्षीय नंदनी विश्वकर्मा सिविल लाइन थाना इलाके में कॉलेज तिराहा पर मोबाइल से बात करती हुई जा रही थी। तभी बाइक सवार 20 से 22 साल के युवकों ने युवती से जबरन मोबाइल छीन लिया और बाइक पर बैछकर मौके से फरार हो गए। युवती ने बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर आधा देखा, जिसके बाद पुलिस ने वहीं नंबर पुलिस को बता दिया। पुलिस ने बाइक के रंग और मॉडल के साथ पंजीयन नंबर की अधूरी जानकारी के साथ जांच की तो बाइक के मालिक का पता चल गया। पुलिस ने गढ़ीमलहरा में बाइक के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया।
5 अन्य मोबाइल के मालिकों को तलाश रही पुलिस
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि, पकड़े गए युवकों में जीतेंद्र विश्वकर्मा पिता राकेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी रमपुरा थाना मातगुंवा और नितिन उर्फ नित्तू पिता रामकिशोर विश्वकर्मा निवासी किशोर गंज थाना गढ़ी मलहरा ने पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात स्वीकार कर लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि, 26 सितंबर को भी उन दोनों एक युवती से मोबाइल छीना था। आरोपी जीतेंद्र ने अकेल भी इस तरह से 4 अन्य मोबाइल भी युवतियों से छीने थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। लूट में इस्तेमाल की गई बाइक क्रमांक एमपी 16 एमएच 0673 जब्त की गई है। लूटे गए 5 अन्य मोबाइल के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
17 Oct 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
