
Fertilizer Distribution : मध्य प्रदेश के छतरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खाद को लेकर महिला और पुरुष किसानो के बीच विवाद हो गया। खाद के लिए रविवार रात से लाइन में लगे किसान सोमवार दोपहर उग्र हो गए और आपस में ही भीड़ गए। इसी बीच एक किसान युवक ने महिला किसान के साथ अभद्रता की और अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर महिला को बेल्ट से मारा। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक महिला पर हमला करने वाले युवक फरार हो गए। पुलिस युवकों की तलाश में जुट चुकी है। यह मामला सटई रोड गुल्ला मंडी का है जहां गोडाउन का दरवाजा खुलते ही किसानों ने भगदड़ मचा दी थी।
आस-पास खड़े किसानों ने पुलिस को बताया कि गोडाउन का दरवाजा खुलते ही लाइन में भगदड़ मच गई जिसमे महिला और पुरुष किसानों के साथ बच्चे भी लगे हुए थे। भगदड़ की वजह से धक्का-मुक्की हुई जिसमे एक महिला किसान को एक युवा किसान ने धक्का मार दिया और इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। महिला किसान के साथ युवक ने अभ्रदता की और फिर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बेल्ट से मारा। मामला शांत होने के बाद डरी हुई महिला बिना बताए वहां से चली गई।
मारपीट की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Nov 2024 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
