
chhatarpur TI
छतरपुर में दर्दनाक वारदात हुई। यहां के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया। शनिवार को उनके पैतृक शहर सागर में कुजूर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छतरपुर में पुलिस लाइन में टीआई अरविंद कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया तब उनकी पत्नी शव पर सिर रखकर बिलखने लगीं। यह देखकर हर कोई भावुक हो उठा। यहां तक कि पुलिस के बड़े अफसर भी रो पड़े।
छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने गुरुवार को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनका शव शुक्रवार को उनके घर सागर ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही टीआई कुजूर के परिजन, छोटे भाई अलमजोर कुजूर, टीआई की पत्नी देर रात छतरपुर आ पहुंचे थे। कुजूर की 12 साल और 8 साल की दो बेटियां हैं।
टीआई अरविंद कुजूर ने छतरपुर में अपने आवास में आत्महत्या की थी। वे किसी से फोन पर बात करते कह रहे थे कि मैं गोली मार लूंगा। उनके नौकर प्रदीप ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में परेशान होने के कारण टीआई ने आत्महत्या की।
छतरपुर पुलिस लाइन में टीआई कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां टीआई अरविंद कुजूर के शव पर सिर रखकर पत्नी बिलखने लगीं। उन्हें रोता देखकर डीआईजी ललित शाक्यवार भी भावुक हो उठे और वे भी रो पड़े।
Updated on:
31 Oct 2025 03:01 pm
Published on:
07 Mar 2025 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
