
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, चालान से बचने का नहीं रहेगा कोई बहाना
रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शहर के छत्रसाल चौराहे और आकाशवाणी तिराहे पर पीओएस मशीन के माध्यम से आधुनिक वाहन चैकिंग लगाई। पीओएस मशीन से हो रही कारर्वाई के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के ई-चालान काटे गए। साथ ही, वाहन चालकों को आधुनिक चैकिंग प्रणाली से अवगत कराकर नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
नई तकनीक से की जा रही चैकिंग में वाहन पर नंबर प्लेट न होने, चालक द्वारा हेलमेट न पहने जाने, लायसेंस न होने और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने वालों सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका गया। चैकिंग कर रही टीम ने वाहन चालक और वाहन की फोटो लेकर पीओएस मशीन में अपलोड की जिससे वाहन का ब्यौरा मशीन पर खुल गया। वाहन की जानकारी के साथ तोड़े गए नियम की जानकारी फीड कर चालाकों के चालान बनाए गए।
पीओएस मशीन से इस तरह होती है कारर्वाई
यातायात थाने के एएसआई घनश्यामदास ने बताया कि, अभी तक हस्तलिखित चालान काटकर वाहन चालकों से पैसे वसूल किए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भोपाल से मिली पीओएस मशीनों के माध्यम से होने वाली कार्रवाई में वाहन चालक को ऑनलाइन भुगतान की रसीद दी जाएगी। वाहन चालक स्वयं भी एटीएम के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। अगर चालक के पास एटीएम और कैश दोनों नहीं हैं तो चालान उसके घर भेजे जाने का प्रावधान भी है, जिसका सात दिन में भुगतान करना होगा। उनका कहना है कि, पीओएस मशीन शुरू करने से कार्य के दबाव में कमी आएगी। यातायात प्रबंधन में लगे बल की कार्यदक्षता भी बढ़ेगी। साथ ही चैकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की अनावश्यक शिकवा-शिकायतें भी खत्म होंगी।
Published on:
29 May 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
