31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 घंटे में 400 किलोमीटर, कम किराये में आप भी कर सकेंगे फ्लाइट का सफर

आप महज 1 घंटे में करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। वह भी काफी कम किराये पर, जी हां अब इसी माह के अंत से खजुराहो से वाराणसी की विमान सेवा शुरू होने जा रही है,

2 min read
Google source verification
1ghanta.jpg

छतरपुर. अगर आपने कभी हवाई सफर नहीं किया है, तो ये खबर आपके बहुत काम की है, आप महज 1 घंटे में करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। वह भी काफी कम किराये पर, जी हां अब इसी माह के अंत से खजुराहो से वाराणसी की विमान सेवा शुरू होने जा रही है, जिसका लुत्फ आप भी ले सकते हैं।

30 अक्टूबर से खजुराहो से वाराणसी हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने विमान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ हो चुकी है। जारी शेड्यूल अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 2932 इसी माह 30 अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 12.10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो दोपहर 1.10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरेगा जो 2.25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान सेवा सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाएगी।

वाराणसी से खजुराहो जाने का किराया 3889 रुपए है और खजुराहो से वाराणसी का किराया 4000 रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव संभव है, ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किराया जरूर चेक करें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। टिकट की बुकिंग स्पाइसजेट एयरलाइंस के ऐप व वेबसाइट से की जा सकती है।

18 फरवरी 2022 को शुरु हुई खजुराहो दिल्ली फ्लाइट के समय अप्रेल में बदला गया था। फ्लाइट शुरुआत में दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर 01.10 बजे खजुराहो आती थी और खजुराहो से दोपहर 01.30 बजे उड़ान भरकर 02.50 बजे दिल्ली पहुंचती थी, लेकिन अब दिल्ली से शाम 5 बजे खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी और शाम 06.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से शाम 06.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और रात 08.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। फ्लाइट अभी सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को खजुराहो आ रही है।

खजुराहो से दिल्ली के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट सुविधा भी जारी है। दिल्ली-खजुराहो और दिल्ली-श्रीनगर की फ्लाइट पकड़कर मात्र पांच घंटे में यात्रा पूरी की जा सकती है। पंतनगर-दिल्ली के बीच विमान संचालन सहित मुंबई, वाराणसी, श्रीनगर व खजुराहो से संचालित फ्लाइट को लिंक फ्लाइट की तरह संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

पर्यटकों की बढ़ेगी सुविधाएविएशन सेक्टर में 28 अक्टूबर के बाद से विंटर सीजन जारी हो जाता है। विंटर सीजन में काफी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। यही कारण है कि विंटर सीजन में विमानन कंपनियों द्वारा अपनी विमान सेवाएं बढ़ाई जाती हैं। अभी तक वाराणसी से खजुराहो जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को कनेक्टिंग विमानों का सहारा लेना पड़ता था। कनेक्टिंग विमानों का किराया अधिक होता था और समय भी अधिक लगता था, ऐसे में अब सीधी विमान सेवा प्रारंभ हो जाने से यात्रियों और पर्यटकों को आने-जाने में काफी आसानी होगी।