scriptAmarwara By Election date : अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान | Amarwara By Election date Announce Amarwara assembly know about voting date with full shedule | Patrika News
छिंदवाड़ा

Amarwara By Election date : अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

Amarwara By Election date : अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता से त्याग देने के चलते रिक्त हो गई थी। कमलेश शाह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

छिंदवाड़ाJun 10, 2024 / 02:57 pm

Faiz

Amarwara By Election date
Amarwara By Election date : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले ( Chhindwara District ) के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों ( Amarwara Assembly Seat by Election Date ) का ऐलान हो गया है। इसी के साथ एक बार फिर इस सीट पर आचार संहिता ( Code of conduct ) लागू हो गई है। अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के मतदान होंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को कार्यक्रम घोषित ( Election Commision Notification ) किया गया है।
14 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि ये सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता से त्याग देने के चलते रिक्त हो गई थी। कमलेश शाह कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए थे।
यह भी पढ़ें- Budhni Assembly Byelection : शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद क्या बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे बेटे कार्तिकेय चौहान ? ये नाम भी दौड़ में आगे

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे कमलेश शाह

Amarwara By Election date
लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। त्यागपत्र स्वीकार कर विधानसभा सचिवालय ने सीट रिक्त होने की सूचना चुनाव आयोग को भेज दी थी। आयोग ने अन्य प्रदेश की सीटों के साथ अमरवाड़ा सीट पर भी उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। विशेष पुनरीक्षण अभियान में तैयार मतदाता सूची से चुनाव कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MP Assembly Monsoon Session : 1 जुलाई से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, पहला बजट पेश करेगी मोहन सरकार

चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन

Amarwara By Election date
आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 21 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इनकी जांच 24 जून को होगी और 26 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही जहां उपचुनाव है, उससे संबंधित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Hindi News/ Chhindwara / Amarwara By Election date : अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो