
Amarwara By Election date :मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले ( Chhindwara District ) के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों ( Amarwara Assembly Seat by Election Date ) का ऐलान हो गया है। इसी के साथ एक बार फिर इस सीट पर आचार संहिता ( Code of conduct ) लागू हो गई है। अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के मतदान होंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को कार्यक्रम घोषित ( Election Commision Notification ) किया गया है।
14 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि ये सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता से त्याग देने के चलते रिक्त हो गई थी। कमलेश शाह कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए थे।
लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। त्यागपत्र स्वीकार कर विधानसभा सचिवालय ने सीट रिक्त होने की सूचना चुनाव आयोग को भेज दी थी। आयोग ने अन्य प्रदेश की सीटों के साथ अमरवाड़ा सीट पर भी उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। विशेष पुनरीक्षण अभियान में तैयार मतदाता सूची से चुनाव कराया जाएगा।
आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 21 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इनकी जांच 24 जून को होगी और 26 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही जहां उपचुनाव है, उससे संबंधित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Updated on:
10 Jun 2024 02:57 pm
Published on:
10 Jun 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
